भजन - सब मिल अर्ज करें भगवान।
सुना दो गीता जी का ज्ञान।। टेर।।
तन सेवा में सफल करें,
हम मन में राखें ध्यान।
मुख से नाम जपें निशि वासर,
जब तक घट में प्राण।।1।।
सब मिल अर्ज करें भगवान...
जाग्रत और स्वप्न यह दोनों,
बिल्कुल एक समान।
जो कुछ बीच हटा दो पर्दा,
यह दे दो वरदान।।2।।
सब मिल अर्ज करें भगवान...
सन्त शास्त्र श्रुति स्मृति,
अष्टा दश जा पुरान।
सूक्ष्म से सूक्ष्म बतलावे,
बड़े से बड़ा महान।।3।।
सब मिल अर्ज करें भगवान...
ज्यों का त्यूं जैसा का तैसा,
कैसा करूं बखान।
सच्चिदानन्द ब्रह्मनन्द में,
‘रामवक्ष’ गलतान।।4।।
सब मिल अर्ज करें भगवान...
Post Views: 67



